Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बजट की मांग

बलरामपुर जिले के कोयलरा गोपालपुर गांव में बन रहे मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण में पर्याप्त बजट न मिलने के अभाव के कारण निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही है। बजट मिलने पर ही निर्माण में तेजी आएगी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शासन से बजट की मांग की गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: कार और ट्रक में भीषण टक्कर, सात घायल



बलरामपुर जिले के सदर विकासखंड के कोयलरा गोपालपुर गांव में मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में पहले चरण में 163.52 करोड़ रुपये खर्च करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। नौ मार्च 2024 को परियोजना को स्वीकृति मिली थी। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को 33.47 करोड़ रुपये परियोजना के निर्माण पर आवंटित किए गये थे। कार्यदायी संस्था ने 20 नवंबर तक बाउंड्रीवॉल के निर्माण पर पूरा पैसा खर्च कर दिया है। अब बजट मिलने के बाद ही परियोजना के निर्माण में तेजी आएगी। 


बजट मिलने के बाद होंगे ये कार्य


बजट मिलने के बाद मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय तक सड़क और पानी की व्यवस्था की जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में बिजली, सीवर, इंटरनेट और वाई-फाई की भी व्यवस्था होगी। एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा भवन, कुलपति कार्यालय, कला, वाणिज्य, शिक्षा, विज्ञान प्रयोगशाला व पुस्तकालय, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, कैंटीन, हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी, बैंक के भवनों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। हालांकि कार्यदायी संस्था को छह दिसंबर 2025 तक मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण पूरा करने की चुनाैती है।


20.36 हेक्टेयर में बनेगा मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का भवन


बलरामपुर जिले के कोयलरा गोपालपुर गांव में 20.3620 हेक्टेअर क्षेत्रफल में मां पाटेश्वरी देवी विश्विद्यालय के भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 222 किसानों से 102 गाटा संख्या की जमीनों की खरीदारी की गई है। 


बजट के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव


बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से बजट मिलने के बाद कार्यदायी संस्था मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय निर्माण करा रही है। पैसा खर्च हो चुका है। कार्यदायी संस्था को निर्माण जारी रखने का निर्देश दिया गया है - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.