बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा और ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ के श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना से प्रशासन हरकत में आ गया है। देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्रह्मलीन महंत के श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ जी आते हैं 22 नवंबर को श्रद्धांजलि सभा है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस बार वह 20 नवंबर को ही यहां आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: संस्कार भारती एवं संस्कृति विभाग करेगा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता और संस्कृति उत्सव का आयोजन
ग्रामीण क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तुलसीपुर से बलरामपुर हाईवे तथा देवीपाटन से बलरामपुर चौराहे तक की सड़क के आसपास सफाई अभियान चलाया गया है। इसमें करीब 45 सफाई कर्मी युद्धस्तर पर सफाई करने में जुटे हैं। दूसरी ओर किसानों के लिए सिर दर्द बने बेसहारा जानवर रास्ते में कहीं न दिखे, इसके लिए नगर पंचायत ने उन्हें पकड़वाना शुरू कर दिया है। कैटिल कैचर से गोशाला भेजा जा रहा है। हालांकि, नगरीय क्षेत्र में बेसहारा जानवरों से उतना नुकसान नहीं है। जितना कि वे खेतों में फसलों का कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को रास्ते में कहीं यह जानवर न दिखे इसके लिए पूरी मशक्कत प्रशासन द्वारा जा रही है। ऐसी सफाई व्यवस्था और प्रशासन की सक्रियता को देखकर स्थानीय लोग कहते हैं कि काश मुख्यमंत्री जी यहां रोज आते।