पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बरूआचक स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य कराए जाने के कारण आठ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। ऐसे में इस रास्ते से होकर जाने वाली आठ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेनें बलरामपुर के रास्ते से होकर जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: राप्ती नदी में मिला गुमशुदा महिला का शव, 4 दिन से थी गायब
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक, आठ व 15 दिसंबर को चलने वाली 14012 आनंद विहार टर्मिनस-राधिकापुर एक्सप्रेस अब गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर-बलरामपुर से होकर जाएगी। 04058 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी बृहस्पतिवार को परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर-बलरामपुर के रास्ते भेजी गई। पांच, 12 व 19 दिसंबर को 15530 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर-बलरामपुर से होकर जाएगी। 29 नवंबर, दो, चार, छह, नौ, 11, 13, 16 एवं 18 दिसंबर को 22532 मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर-बलरामपुर के रास्ते से चलाई जाएगी।
29 नवंबर एवं छह और 13 दिसंबर को 15622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस बलरामपुर से होकर प्रस्थान करेगी। 29 नवंबर को 04006 दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी, 30 नवंबर एवं दो, चार, सात, नौ, 11, 14, 16 व 18 दिसंबर को 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस और 30 नवंबर को 04044 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।