गोंडा जिले के कचहरी रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार की शाम छह बजे डाउन ट्रैक पर सिग्नल फेल होने के कारण लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग में जरवा ईको टूरिज्म का बलरामपुर डीएम और सदर विधायक ने किया शुभारंभ, मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
सिग्नल फेल होने के कारण बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जबकि पुणे-गोरखपुर ट्रेन मैजापुर में खड़ी रही। इससे यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ी। करीब शाम सात बजे सिग्नल ठीक किया गया। उसके बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका। क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि सिग्नल पॉइंट फेल होने के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है।