Balrampur News: इस कारण आधे घंटे तक स्कूल से बाहर खड़े रहे विद्यार्थी, प्रधानाचार्य से मांगा गया स्पष्टीकरण

बलरामपुर जिले के राजकीय हाईस्कूल देवरिया मुबारकपुर में सुबह करीब 10 बजे तक स्कूल बंद था। इससे विद्यार्थियों को आधे घर बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूलों का निरीक्षण कर रहे थे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ जी का तुलसीपुर आगमन कल, देवीपाटन मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल




बलरामपुर डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि बुधवार को राजकीय हाईस्कूल देवरिया मुबारकपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुबह 9.50 बजे विद्यालय बंद मिला। स्कूल पहुंचे करीब 60 बच्चे बाहर खड़े प्रधानाचार्य का इंतजार करते रहे। इसके बाद विद्यालय पहुंचीं प्रधानाचार्य ऊषा देवी ने स्कूल का गेट खुलवाया तब जाकर बच्चे अंदर गए। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पता चला कि एक शिक्षिका करीब डेढ़ साल से अवकाश पर हैं। सभी मामलों में प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.