Balrampur News: रोडवेज बस अड्डा के निर्माण के लिए जल्द शुरू होगा मिट्टी पटाई का कार्य

बलरामपुर शहर के सदर ब्लाॅक के घुघुलपुर गांव में रोडवेज बस स्टेशन निर्माण में मिट्टी पटाई का रास्ता साफ हो गया है। दो वर्ष पूर्व ही घुघुलपुर गांव में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई थी। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन करके शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। शीघ्र ही मिट्टी पटाई का कार्य शुरू हो जाएगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, कई यात्रियों के घायल होने की संभावना



बलरामपुर शहर के अंदर सिविल लाइन में रोडवेज बस अड्डा होने से आम लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इसलिए बलरामपुर शहर से दूर घुघुलपुर गांव में 5.53 करोड़ रुपये की लागत से रोडवेज बस अड्डा बनवाने की तैयारी की जा रही है। घुघुलपुर गांव में बस अड्डा निर्माण के लिए मिट्टी पटाई होनी थी। इसके खर्च पर निर्णय लेने के लिए करीब आठ माह पहले जिला स्तरीय कमेटी गठित करने का सुझाव दिया गया था। लेकिन अब तक कमेटी गठित न हो पाने से मिट्टी पटाई नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते निर्माण कार्य अटका हुआ है। अब कमेटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही मिट्टी पटाई का काम शुरू करा दिया जाएगा।


शासन को भेजी गई रिपोर्ट


जिला स्तरीय कमेटी का गठन कराकर शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद सभी प्रक्रिया पूरी कराकर घुघुलपुर गांव के अधिग्रहीत भूमि में रोडवेज बस अड्डा के लिए मिट्टी पटाई का काम शुरू करा दिया जाएगा - प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.