Balrampur News: जिला महिला अस्पताल में बढ़ाई जाएगी सुविधाएं, 50 बेड का होगा अस्पताल

जिला महिला चिकित्सालय में जल्द ही मरीजों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जल्द ही जिला महिला अस्पताल में 50 बेड पर इलाज की सुविधा मिलेगी। अब तक 30 बेडों पर भर्ती की सुविधा के साथ मरीजों का इलाज किया जा रहा था। बेड की संख्या बढ़ाने के साथ यहां अतिरिक्त चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। महिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने से जिले की करीब 10 लाख महिलाओं को सीधे फायदा मिलेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू



जिला महिला अस्पताल में प्रतिमाह 300 से अधिक महिलाओं की ओपीडी व 20 से अधिक प्रसव होते हैं। बढ़ते बोझ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 30 बेड वाले महिला अस्पताल को 50 बेड के रूप में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो नए साल तक अस्पताल को 50 बेड वाले चिकित्सालय के रूप में विकसित कर दिया जाएगा। बेडों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त चिकित्सक व स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। जिला अस्पताल होने के बावजूद इस समय यहां सिर्फ तीन चिकित्सकों की ही तैनाती है।


सीएमएस डॉ. सुमन दत्त ने बताया कि 30 से 50 बेड करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.