प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया. विगत कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था.
शारदा सिन्हा जी के निधन की सूचना उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी उन्होंने शारदा सिन्हा जी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा "आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे। मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है। मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं।"
छठ महापर्व को अपने मधुर आवाज से सजाने और संवारने वाली शारदा सिन्हा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उनका जाना एक युग का अंत है लोकगीत और लोकसंस्कृति के सरंक्षण और संवर्धन के लिये उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा, उनके गीत सदैव हमारे धड़कनों में गूंजती रहेंगी
शारदा सिन्हा को संगीत में योगदान के लिए 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. 'विवाह गीत' और 'छठ गीत' उनके चर्चित गानों में शुमार हैं.