बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवारीखेरा गांव में खेत में धान की मड़ाई करने गया 52 वर्षीय किसान करंट की चपेट आ गया। करंट लगने से किसान झुलस गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सराफा की दुकान से शटर काटकर लाखों के आभूषण चोरी
52 वर्षीय पिता रक्षाराम तिवारी बुधवार की सुबह नयानगर के मजरा पांडेयपुरवा में स्थित अपने खेत में धान की मड़ाई करने गए थे। खेत के किनारे बिजली का हाईटेंशन तार जमीन पर पड़ा था। उनके पिता बिजली की तार के चपेट में आ गए और झुलस गए। उनके साथ मौजूद मेरी छोटी बहन ने हल्ला गोहार मचाया तो गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मनोज पांडेय ने रेहरा बाजार पॉवर हाउस में फोन करके बिजली कटवाई। गंभीर रूप से झुलसे रक्षाराम को पीएचसी रेहरा बाजार ले जाया गया। पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. गिरधर चौहान ने बताया कि रक्षाराम तिवारी की रास्ते में ही मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।