किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त तभी मिलेगी, जब वह फार्मर रजिस्ट्री करा लेंगे। ऐसे में बिना कोई चूक किए संबंधित किसान 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। इसकी सुविधा जन सुविधा केंद्रों पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कोचिंग पढ़ने गया 10वीं का छात्र लापता
केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक परियोजना के तहत सभी गांवों का जियो-रिफरेंस मैप तैयार करने और डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से बोई गई फसलों का ऑनलाइन रिकॉर्ड मेनटेन करने के बाद फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का काम शुरू किया गया है। इसके तहत किसानों की सभी जमीनों के रिकॉर्ड को आधार से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों का एक गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इससे किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करना अत्यंत सरल व सुलभ हो जाएगा। उन्हें बार-बार तहसील जाकर खतौनी की प्रमाणित प्रति लेने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।
स्वयं भी कर सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री
उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में किसान वेबसाइड https://upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा किसान जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर एवं जमीन की खतौनी लेकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री का होना अनिवार्य है।