Balrampur News: खेत की जुताई करवाते समय रोटावेटर में फंसा किसान, 50 टुकड़ों में मिला शव

बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम हसुवाडोल के मजरा उदय राजपुरवा में सोमवार शाम एक 60 वर्षीय व्यक्ति की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई। 60 वर्षीय लक्ष्मण सोनकर जो अपने घर से करीब 400 मीटर दूर स्थित खेत में लाही बोने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में गिर गए। हादसे में उनकी मौत हो गई और खेत में शरीर के करीब 50 टुकड़े बिखरे हुए मिलें।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ में सीतापुर के हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली




पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई


घटना की सूचना मिलते ही थाना देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने कहा, "यह हादसा बेहद दर्दनाक था, हम मामले की जांच कर रहे हैं।"


परिजनों का बुरा हाल, गांव में पसरा सन्नाटा


हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, खासकर मृतक के बेटे का हाल बहुत ही बुरा है, वह बार-बार बेहोश हो रहा है। हादसे की खबर के बाद गांव के लोग भी सकते में हैं और इस दर्दनाक घटना को लेकर सहमे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.