बलरामपुर-उतरौला रोड पर शुक्रवार की रात ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज से बलरामपुर जिले में शादी में शामिल होने के लिए आ रहे कार में सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे बलरामपुर पुलिस रविकास कुमार ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर - श्रावस्ती कॉमन एयरपोर्ट के लिए जमीन का शीघ्र होगा अधिग्रहण
डुमरियागंज निवासी 27 वर्षीय अनिल ने बताया कि शुक्रवार की रात वह कार से अपने परिवार के साथ बलरामपुर एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। कार में 26 वर्षीय पत्नी संजू, 23 वर्षीय बहन क्रांति, पांच महीने का बेटा दिव्यांश, 28 वर्षीय शीला पुत्री उमेश निवासी धर्म सिंहवा बाजार संतकबीर नगर, छह वर्षीय आनंद निवासी कन्हवा सिद्धार्थ नगर व 26 वर्षीय तुषार निवासी बस्ती सवार थे। कार जब मझौवा पुल के पास पहुंची तभी सामने आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। इसके कारण कार में सवार सभी सात लोग घायल हो गए। हादसे के कारण मौके पर जाम लग गया। सूचना पाकर एसपी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तुषार के सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। संजू, क्रांति व दिव्यांश का हाथ टूट गया है। अन्य के सिर व हाथ में चोट आई है।
हाइवे पर लगा जाम
उतरौला रोड पर सड़क हादसे के कारण करीब एक किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। नगर कोतवाली पुलिस और श्रीदत्तगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा अलग हो गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।