महापर्व छठ को लेकर बलरामपुर जिले के रोडवेज बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में कई रूटों पर बसों का संचालन बढ़ाया गया है। श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दिल्ली, लखनऊ रूट पर 10 और बसें चलाई गईं हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बनाई फर्जी आईडी और बेच दी साढ़े दस बीघा जमीन
रेलवे ने भी बढ़ाया ट्रेनों का संचालन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल तक जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की है। ट्रेन संख्या 05029 गोरखपुर से 6 और 10 नवंबर एवं 05030 बांद्रा टर्मिनस से आठ और 12 नवंबर को बलरामपुर से होकर चलेगी। छठ पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छपरा-लोकमान्य पूजा विशेष ट्रेन का संचालन तीन-तीन फेरों के लिए किया गया है। ट्रेन संख्या 05113 10 और 17 नवंबर एवं 05114 लोकमान्य तिलक से 11 और 18 नवंबर को प्रत्येक रविवार को बलरामपुर से होकर चलेगी। बढ़ाई गई ट्रेनों का ठहराव तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर भी होगा।