Uttar Pradesh Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, इस दिन आएगा परीक्षा का परिणाम

उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने बीते अगस्त महीने में 5 दिन में 10 पालियो में हुई 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जल्द ही भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में दो की मौत, दो की हालात गंभीर



कब तक जारी होगा परीक्षा का परिणाम 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद, चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक मापतौल परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) आयोजित किया जाएगा. आइए जानते हैं फिजिकल टेस्ट के लिए किन मापदंडो को तय किया गया है.


भर्ती बोर्ड ने जारी किया आंसर की


भर्ती बोर्ड की तरफ से वेबसाइट पर जारी किए गए आदेश के अनुसार 70 सवालों में 25 सवाल ऐसे थे जिनके उत्तर विकल्प में गड़बड़ी थी लिहाजा उन 25 सवालों को कैंसिल किया गया है. इन 25 सवालों के नंबरों को इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर हुई पवन कुमार अग्रहरी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की याचिका के निस्तारण में दिए गए निर्देश के अनुसार किया जाएगा. वही बोर्ड ने माना परीक्षा में 29 सवाल ऐसे थे जिनमें एक से अधिक विकल्प सही थे. इस संबंध में बोर्ड ने निर्णय लिया है कि जिन अभ्यर्थियों ने सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भी भरा है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक दिए जाएंगे. वही 16 सवालों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन भी किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.