बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लोहेपनिया गांव के मजरा शांतिनगर में बुधवार की रात अचानक अज्ञात कारणों से तीन भाइयों के घर में आग लग गई। अग्निकांड में हनीफ, जहीर व अमीन के मकान राख हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: पैर फिसलने के कारण तालाब में गिरा युवक, हुई मौत
हनीफ ने बताया कि उसके घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने उनके भाई अजीम व जहीर के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग में तीनों भाइयों के घर में रखे कपड़े, रुपये, अनाज, बर्तन समेत गृहस्थी का सारा सामान राख हो गया। लेखपाल श्रीनिवास ने बताया कि क्षति का आकलन करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।