पिछले दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई 10 बच्चों की मौत से सबक लेते हुए बलरामपुर जिलें में भी आग की घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए अब जिला महिला अस्पताल में भी फायर फाइटर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। महिला अस्पताल में फायर फाइटर प्लांट लगने से आपातस्थिति में तुरंत मदद मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: घर में लगी आग, बुजुर्ग की जलकर मौत
झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में पिछले दिनों आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। अग्निकांड में वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना में अग्निशमन यंत्रों की कमियां सामने आई हैं। उस घटना से सबक लेकर अब जिला महिला अस्पताल में भी आग पर तत्काल कंट्रोल पाने के लिए फायर फाइटर प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। क्योंकि जिला महिला अस्पताल में भी एसएनसीयू वार्ड स्थित है। इस वार्ड में 24 बच्चों के भर्ती होने की व्यवस्था है। महिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड पहले मंजिले पर बना हुआ है। इस स्थिति में कुछ अनहोनी होने पर अग्निशमन यंत्र व दमकल की गाड़ी से तत्काल मदद कर पाना संभव नहीं है। फायर फाइटर प्लांट लग जाने से सहूलियत मिलेगी।
संयुक्त और मेमोरियल अस्पताल में चल रहा कार्य
आग से बचाव के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय व जिला संयुक्त चिकित्सालय में फायर फाइटर प्लांट लगाए जा रहे हैं। दोनों अस्पतालों में पानी की आपूर्ति के लिए पाइपों का जाल बिछाया जा चुका है। संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि फायर फाइटर प्लांट का कुछ काम बचा हुआ है। जल्द ही उसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
भेजा गया है प्रस्ताव
अस्पताल में फायर फाइटर प्लांट की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। फायर फाइटर प्लांट की व्यवस्था होने से सहूलियत मिलेगी।