Balrampur News: दो बाइक सवारों की टक्कर में पांच घायल, तीन की हालत गंभीर

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना के महाराजगंज-हरैया मार्ग पर गांधीगांव के पास शुक्रवार शाम करीब आठ बजे दो बाईक आमने-सामने टकरा गईं। जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: क्या ख़राब किया गया सीसीटीवी कैमरा, पुलिस को मिले अहम सुराग



बनघुसरा निवासी 22 वर्षीय सहबे पुत्र चिनके और 21 वर्षीय जावेद पुत्र नानबाबू बलरामपुर किसी काम से गए थे। वहीं दांदव गांव निवासी 15 वर्षीय सुग्रीव पुत्र दयाल, 15 वर्षीय शिवा पुत्र सूबेदार व 19 वर्षीय हरीराम पुत्र मिट्टू लाल शंकरनगर से गुरु पूर्णिमा पर लगे मेला देखने गए थे। वापस लौटते समय गांधी गांव के पास दोनों की बाइक आमने-सामने से टकरा गई। बाइक के टकराते ही दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांचों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकों के टकराने पर आसपास के लोग उनकी मदद को दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।


जिसमें सहबे, जावेद व सुग्रीव के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। वहीं शिवा और हरिराम का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती अगला कराया गया। हरिराम की हालत में सुधार न होने पर उन्हें गोंडा रेफर किया गया है। हादसे के सम्बन्ध में महाराजगंज तराई थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.