Balrampur News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चली इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें

बलरामपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से चल रहे कोहरे का असर अब रफ्तार पकड़ने लगा है। बसों के साथ ही अब ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। गोरखपुर से ऐशबाग को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 57 मिनट की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस कारण 36 अफसरों का वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण



नवंबर की शुरूआत से ही जिलें में कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह भी तेज कोहरा था। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी। ऐसे में सुबह नौ बजे तक वाहनों की हेडलाइट जलाकर चालकों को आवागमन करना पड़ा। ऐसे में ऐशबाग को जाने वाली इंटरसिटी के बलरामपुर स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7 बजकर 01 मिनट है, लेकिन सोमवार को कोहरे के कारण यह ट्रेन सात बजकर 58 मिनट पर पहुंची। इसके साथ ही गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस भी 20 मिनट की देरी से चली। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.