श्री देवीपाटन तीर्थ की घोषणा होने के बाद शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के विस्तार के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने गजट जारी कर आपत्तियां मांगी हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर देवीपाटन मंदिर का विकास कार्य कराया जाना है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अज्ञात कारणों से लगी आग, तीन घर जलकर हुए राख
बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि यदि किसानों को भूमि अधिग्रहण के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह यूपीटी होटल परिसर स्थित सहायक पर्यटन अधिकारी कार्यालय में साक्ष्य के साथ दस दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करके कार्य शुरू कराया जाएगा।
ये विकास कार्य हैं शामिल
शक्तिपीठ देवीपाटन तीर्थ विकास के लिए 15 करोड़, मंदिर परिसर में पार्किंग निर्माण पर 10 करोड़, सूर्यकुंड के जीर्णोद्धार पर पांच करोड़, ध्वनि व प्रकाश पर 15 करोड़, तीर्थयात्रियों के सुविधा केंद्र निर्माण पर 24 करोड़, कैफेटेरिया एवं कॉरिडोर निर्माण पर 20 करोड़, पर्यटन सुविधा पर 16 करोड़ और ई बस स्टेशन व वाह्य विद्युतीकरण पर 15 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।