न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मिली हार के चलते जोरदार झटका लगा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में लंबे समय से नंबर एक पर काबिज टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है. न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का क्लीन स्वीप कर WTC Points table में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. अब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : Balrampur News: नेशनल हाईवे 730 पर रोडवेज बस और कार में हुई भीषण टक्कर
मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य था. कीवी स्पिनर एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 121 रन पर ढेर हो गई. इस मैच की दोनों पारियों में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने पंजा खोला. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले इस स्पिनर ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए. भारत की हार का फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिला और अब वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई.
सभी टीमों का जीत प्रतिशत अंक
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच हारने के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का प्रतिशत 58.33 का हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 जीत प्रतिशत के साथ कब्जा जमाने में कामयाब हुई है. भारत का क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. 54.55 जीत प्रतिशत के साथ वह अब चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है. इस वक्त श्रीलंका तीसरे और साउथ अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर हैं. श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 जबकि साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54.17 है.