कल देर रात दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565- अप बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन गोंडा जंक्शन पर ट्रेन को रोककर गहन तलाशी की गई। मौके पर डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता व फायर की टीम भी पहुंच गई थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत समेत अन्य अफसर जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में थाईलैंड की महिला को मिली भारतीय नागरिकता, DM ने दिया प्रमाणपत्र
जीआरपी कोतवाल अरविंद शर्मा और आरपीएफ कोतवाल नरेंद्रपाल सिंह की अगुवाई में टीम भी हर पहलू की निगरानी करके ट्रेन को रवाना किया। पूर्वोत्तर रेलवे में गोंडा के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर रेलवे कंट्रोल को बम की सूचना मिली थी। तत्काल ट्रेन रोककर तलाशी की गई। लेकिन कोई भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुएं बरामद नहीं हुई है। घटना की जांच की जा रही है।