Gonda News: गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में पथराव की सूचना वायरल

गोंडा से गोरखपुर जा रही गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में पथराव की सूचना ‘एक्स’ पर पोस्ट होने के बाद हड़कंप मच गया। सोमवार सुबह सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जांच की। जनरल कोच की खिड़कियां टूटीं तो मिलीं लेकिन खिड़कियों के पत्थर से टूटने का मामला नहीं मिला।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: निबोरिया गांव में हुई लूट और हत्याकांड में शामिल पकड़ा गया एक और बदमाश




नहीं हुई ऐसी कोई घटना


रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह ने दावा किया कि खिड़की के ग्लास झटके से टूटे होंगे, पथराव हुआ होता तो कोच में पत्थर मिलता। फिलहाल एक्स पर पोस्ट से खलबली मची रही।


मैज़ापुर स्टेशन के पास हुई थी घटना


गोंडा और करनैलगंज के बीच स्थित मैजापुर स्टेशन के पास पथराव होने की सूचना एक्स पर एक यात्री ने पोस्ट किया। उसके अनुसार जब ट्रेन तेजगति से आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक तेज आवाज आई और कोच की खिड़की पर पत्थर लगने शुरू हो गए। पथराव के कारण कोच की खिड़की टूट गई, लेकिन गनीमत रही की इस घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। यह जानकारी गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेन में बैठकर जा रहे यात्री ने ट्वीट करके रेल विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दी थी। यात्री ने बाकायदा कोचों के टूटे शीशे की फोटो भी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय हुआ। पूरी पड़ताल में सूचना को नकारते हुए आरपीएफ के प्रभारी ने स्थिति साफ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.