ललितपुर जेल में हत्या के मामले में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर को तबीयत बिगड़ने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर परिवार के लोग यहां से झांसी पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की चार जनवरी 2022 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत छह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि रिजवान जहीर की बेटी जेबा विधानसभा चुनाव में सपा का टिकट चाहती थी, लेकिन पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू इसमें रोड़ा बने थे। इसी वजह से जेबा के पति रमीज ने फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश रची थी।
पूर्व चेयरमैन की हत्या के मामले में पुलिस ने रिजवान जहीर, जेबा और रमीज के साथ तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया था। बाद में रिजवान जहीर को ललितपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि अभी भी मामले की सुनवाई चल रही है।
ललितपुर जेल में बंद रिजवान जहीर की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से रेफर करने पर झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर रिजवान के परिजन झांसी पहुंच गए हैं। उनके अधिवक्ता खुरशेद अनवर चांद ने बताया कि हार्ट अटैक की सूचना मिली है।