Balrampur News: सराफा की दुकान से शटर काटकर लाखों के आभूषण चोरी

बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर बाजार में रविवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सराफा के दुकान की शटर को काटकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। दुकान से 100 मीटर की दूरी पर कुछ जेवरात पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।




यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तर्ज पर होगी यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्रों की निगरानी




दुकान मालिक अजय कुमार निवासी गूमा फात्माजोत सोमवार की सुबह जायसवाल मार्केट में अपनी दुकान खोलने आए। शटर टूटा देख उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर स्थानीय लोग भी जुट गए। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो दुकान के पीछे कुछ चांदी के जेवरात मिले हैं। इसे पुलिस कोतवाली ले गई है। इसके साथ ही पुलिस ने दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं।


किसी परिचित का हाथ होने का शक


पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब लाखों के आभूषण चोरी किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि घटना में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसने दुकान की गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी चोरों को दी गई होगी।


सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग


चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के सराफा व्यवसायों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाने की मांग की हैl प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.