बलरामपुर - श्रावस्ती कॉमन एयरपोर्ट के लिए बाकी बची जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट गोंडा और भूमि अध्यापित अधिकारी कॉमन एयरपोर्ट विजय शर्मा ने बीते दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जानकारी ली है। अब नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बजट न मिलने के अभाव में लटका चोरघटा पुल का निर्माण कार्य
एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने बताया कि बलरामपुर और श्रावस्ती सीमा पर हवाई अड्डा का निर्माण हुआ था, जिसके संचालन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। रनवे के लिए बलरामपुर में भूमि का अधिग्रहण होना है।
शीघ्र ही होगा शेष भूमि का बैनामा
बलरामपुर जिले के 350 किसानों से 40.5 हेक्टेयर भूमि की कुल खरीद होनी थी, जिसके सापेक्ष अब तक 0.24 हेक्टेयर भूमि का बैनामा नहीं हो सका है। इसके लिए किसानों को शीघ्र ही नोटिस जारी किया जाएगा।
कॉमन एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सदर ब्लॉक के ग्राम बगाही और एलहवा में भूमि चिह्नित की गई थी। भूमि अध्यापित अधिकारी ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाकी बची भूमि का बैनामा होने के बाद कॉमन एयरपोर्ट का विस्तार शुरू हो जाएगा।