बलरामपुर जिले में समस्त बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2024 से 10 दिन बढ़ाकर 14 नवंबर 2024 कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: छठ पूजा के लिए 11 नवंबर तक बलरामपुर डिपो चलाएगा अतिरिक्त बसें
पात्र महिला अभ्यर्थी दिनांक 14 नवंबर 2024 तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या उसके समकक्ष होगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट upanganwadibharti.in पर उपलब्ध फॉर्मेट में ऑनलाइन मान्य होगा। आवेदन पत्र में अभिलेखों की स्व हस्ताक्षरित्र प्रति जो कि स्वच्छ एवं पठनीय हो अपलोड की जाए। कोई भी आवेदन ऑफलाइन या डाक द्वारा मान्य नहीं होंगे।