UP Scholarship: यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

वित्तीय व शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा नौ व 10 के छात्र-छात्राओं की पूर्व दशम छात्रवृत्ति और कक्षा 11 व 12 की दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए दूसरे चरण की समय सारिणी तय कर दी गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें का एक ऐसा मंदिर, जो साल में सिर्फ़ एक दिन श्रद्धालुओं के लिए हैं खुलता




अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के कक्षा नौ व 10 और कक्षा 11 व 12 के छात्र छात्राएं पूर्व दशम छात्रवृत्ति और दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आनलाइन आवेदन आगामी वर्ष 15 जनवरी तक कर सकेंगे। वहीं, अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लिए 21 नवंबर से 15 जनवरी तक आवेदन हो सकेंगे। शिक्षण संस्थान 18 जनवरी तक छात्रवृत्ति आवेदन को सत्यापित करके आगे कार्रवाई के लिए भेजेंगे। राज्य एनआइसी 23 जनवरी तक छात्रवृत्ति आवेदनों की स्क्रूटनी करेगा। त्रुटिपूर्ण व संदेहास्पद आवेदनों को छात्रों से सही कराते हुए 27 जनवरी तक दोबारा अग्रसारित कराया जा सकेगा। इसे शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर दोबारा सत्यापन कराकर एक फरवरी तक फिर से आगे भेज सकेंगी। अपात्र व त्रुटिपूर्ण आवेदनों को संस्था स्तर पर ही निरस्त किया जा सकेगा। चार फरवरी को राज्य एनआइसी पुनः स्क्रूटनी करेगा। जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति सत्यापन के उपरांत 18 फरवरी तक डाटा लाक करा सकेगी। जिलास्तरीय समिति व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर से सत्यापित व लाक डाटा के आधार पर राज्य एनआइसी निदेशालय की लाग इन व पोर्टल पर मांग उपलब्ध कराएगा। निदेशालय स्तर पर 25 फरवरी तक धनराशि का अंतरण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.