Balrampur News: वृद्ध पर तेंदुए ने किया हमला, बाज़ार से लौट रहा था वृद्ध

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग रेंज तुलसीपुर के ग्राम लैबुड़वा भोजपुर में सोमवार की देर शाम बाजार से लौट रहे 60 वर्षीय जुमाई को तेंदुए ने घायल कर दिया। उनका इलाज सीएचसी में किया गया है। तेंदुए ने एक मवेशी को भी घायल किया है।




यह भी पढ़ें : Gonda News: गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में पथराव की सूचना वायरल




घायल जुमाई के पुत्र गोली ने बताया कि उसके पिता सोमवार की शाम करीब आठ बजे गांव निवासी राजू की दुकान से घर के लिए सामान लाने गए थे। सामान लेकर वापस आते समय रास्ते में पुआल के पीछे घात लगाए बैठे तेंदुए ने जुमाई पर हमला कर दिया। बचाव के लिए जब उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया तो उनका दायां हाथ तेंदुए के जबड़े में आ गया, इससे वह घायल हो गए। तेंदुए के हमले में बुजुर्ग के पैर में दांत और पंजे के निशान से घाव हो गया। जुमाई की चीख पुकार सुनकर गांव के दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर शोर मचाते पहुंचे, तब जाकर तेंदुआ भाग गया।


कुछ समय बाद गांव के दूसरे मोहल्ले से तेंदुए ने एक भैंस को घायल कर दिया। इस पर जब महिलाओं ने तेंदुए को दौड़ाया तो वह पास के गन्ने के खेत से होता हुआ नाले की ओर चला गया। पशुपालक शिवकुमार ने बताया कि तेंदुआ के हमले से भैंस घायल हो गई है, उसने खाना-पानी छोड़ दिया है।


मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम


डीएफओ डॉ. एम सेम्मारन ने बताया कि सूचना मिली है, कार्रवाई की जा रही है। उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रेंजर अमरजीत प्रसाद, वन दरोगा शशिकांत शुक्ला, वनरक्षक चंद्रभान व अन्य को रात में ही भेजा गया था। सभी ने ग्रामीणों को सतर्क करते हुए जागरूक किया तथा दिन में भी वनकर्मी जाकर ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए हैं। रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि मौके पर तेंदुए या किसी अन्य जानवर के पगचिह्न नहीं मिले थे लेकिन, ग्रामीण तेंदुए की बात कह रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.