Balrampur News: 19 दिन की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, वन अधिकारी कर रहे जांच

बलरामपुर के सोहेलवा वन्य जीव प्रभाव के बरहवा रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुजेहरा के मजरा खैरहनिया में मंगलवार की रात 19 दिन की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। हरैया थाना क्षेत्र के वेलास गांव निवासी चिवंटी प्रसाद खैरहनिया गांव के पास बगीचे में तालाब के तट पर तंबू लगाकर रहता है। आसपास के गांवों में भिक्षावृत्ति करता है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: जिला महिला अस्पताल बलरामपुर में लगेगा फायर फाइटर प्लांट, मिलेगी आपातकालीन मदद



चिवंटी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे वह अपनी 19 दिन की नवजात बेटी काजल तथा पत्नी गीता के साथ तंबू कनात में सोया हुआ था तभी अचानक जंगली जानवर तेंदुआ 19 दिन की बच्ची काजल को उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया।


लगाया जाएगा पिंजरा और ट्रैपिंग कैमरा


सूचना मिलते ही रेंजर राकेश पाठक, वन्यजीव रक्षक आशीष सिंह द्वारा पहुंचकर जांच की जा रही है। उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है अभी तक तेंदुआ का कोई पग चिह्न नहीं मिला है। घटना किस जानवर ने की है इसकी जांच की जा रही है।गांव में पिंजरा और टैपिंग कैमरे लगाए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.