Balrampur News: बनाई फर्जी आईडी और बेच दी साढ़े दस बीघा जमीन

बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब में रह रहे युवक के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर साढ़े दस बीघा जमीन बेचने का मामला आया है। पीड़ित की मां की शिकायत पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस मास्टरमाइंड समेत दो की तलाश कर रही है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: छठ पूजा में जिले के तुलसीपुर और बलरामपुर से होकर गुजरेगी ये ट्रेनें




बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना रेहरा बाजार के ग्राम जाफराबाद निवासी सरवरी बेगम ने दो नवंबर को उतरौला कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर में कहा था कि उनका बेटा जुबेर अहमद पांच मार्च 2024 को सऊदी अरब में रोजी-रोटी के लिए गया था। बेटे के नाम से थाना रेहरा बाजार में भूमि है। इस भूमि को हड़पने की नीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बैनामा करा लिया गया। इस मामले में कूटरचित दस्तावेजों को लगाकर भूमि बैनामा कराने वाले गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक के पूर तेंदुआ निवासी सकटराम, कोतवाली नगर के राजघाट ककरा निवासी अमरजीत, थाना रेहरा बाजार के महुआढार निवासी जुबेर खां व ग्राम रेड़वलिया निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि इस मामले में मास्टर माइंड और एक अन्य की तलाश की जा रही है।


इस तरह किया गया फर्जीवाड़ा


बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के अनुसार जुबेर अहमद 05 मार्च 2024 से सऊदी अरब में रोजी रोटी के सिलसिले में गया हुआ है। उसके नाम से दर्ज ग्राम मसीहाबाद तहसील उतरौला में स्थित भूमि गाटा संख्या 653, 654, 655, 656, 657, 658, 659, 660, 662 को हड़पने की नीयत से एक षड्यंत्र तैयार किया गया। फर्जीवाड़े का मुख्य सूत्रधार महेश मौर्या व सकटराम है, जो आपस में परिचित है। बताया कि महेश मौर्या ने अपने साले अमरजीत को जुबेर अहमद बनने को तैयार किया और सकटराम की भाभी मुन्नी देवी को असली जुबेर अहमद की जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा कर दी। जिसमें सकटराम खुद गवाह बने इसके पश्चात सकटराम ने अपने मित्र बीसी संचालक राजकुमार से वार्ता की। उसने जमीन बिक्री से प्राप्त धनराशि को राजकुमार के बीसी केंद्र के पास ही रहने वाले समान नाम के जुबेर खां के खाते में फर्जी तरीके से चेक लगवाई। बाद में उस धनराशि को राजकुमार ने अपने खाते में वापस लेकर सकटराम को दे दी और उसने महेश मौर्या को इस कार्य के लिए अमरजीत ने पचास हजार रुपये बीसी संचालक राजकुमार ने कमीशन के तौर पर 18 हजार रुपये लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.