Balrampur News: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, खेतों में पराली जलाने पर लगाया 32 हजार का जुर्माना

बलरामपुर जिले में रोक के बावजूद भी पराली जलाने में 12 किसान फंस गए हैं। इन पर 32 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया है। खेतों में फसल अवशेष जलाने पर बलरामपुर जिले में प्रशासन ने इस सीजन में पहली बड़ी कार्रवाई की है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: महाकुंभ के लिए भगवा रंग में रंगी जा रही बसें, प्रयागराज के लिए 48 बसों का होगा संचालन



उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार ने गैसड़ी ब्लॉक के चैयपुरवा निवासी गुलाम जिलानी पर 0.2 हेक्टेअर क्षेत्रफल वाले खेत में पराली जलाने के आरोप में 2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। पचपेड़वा ब्लॉक के पचपेड़वा ग्रामीण निवासी अब्दुल हमीद पर 0.50 हेक्टेअर, बनघुसरी निवासी अफरोज पर 0.20 हेक्टेअर, धवाई निवासी रमेश पर 0.80 हेक्टेअर, फरेंदी निवासी बहरैची पर 0.24 हेक्टेअर व खदगौरा निवासी शहंशाह पर 0.20 हेक्टेअर में पराली जलाने के आरोप में 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं रेहरा बाजार ब्लॉक में मनुवागढ़ निवासी जाकिर पर 0.20 हेक्टेअर, गैड़ास बुजुर्ग में इटईरामपुर निवासी इसहाक पर 0.20 हेक्टेअर व धौरहरा निवासी अब्दुल बदूद पर 0.202 हेक्टेअर, उतरौला के लालगंज निवासी रामबली पर 0.15 हेक्टेअर और हरैया सतघरवा के सिंहपुर निवासी लीलावती पर 0.08हेक्टेअर व लालपुर कंजेभरिया निवासी लल्हर पर 0.40 हेक्टेअर में पराली जलाने पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


आगे भी होती रहेगी कार्रवाई 


जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई गई है। इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद किसान पराली जला रहे हैं, जिन पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.