बलरामपुर जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में बने दो ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता परखने के लिए बृहस्पतिवार को मॉकड्रिल किया गया। सीएमओ की निगरानी में चिकित्सकों ने ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता जांची। मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर पूरी तरह से क्रियाशील पाया गया।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें के निबोरिया गांव में बदमाशों ने लूट के बाद महिला की गला दबाकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कोविड 19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे। आपातकालीन स्थिति में प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाएगी या नहीं, इसके लिए मॉकड्रिल कराया गया। मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील पाया गया। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता का आकलन पीएसए मॉनीटरिंग के माध्यम से किया जाता है। जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं। इस अवसर पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. राज कुमार, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ. सिंधु व डॉ श्यामजी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।