बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के घुघुलपुर स्थित महाजिया सुक्खा मंदिर में बुधवार की रात म्यांमार के बौद्ध भिक्षु की मौत हो गई। बौद्ध भिक्षु बीते दिनों म्यांमार से बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती में साधना के लिए आया था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बजट न मिलने के कारण अटका रिंग रोड का निर्माण कार्य
म्यांमार के ग्राम चिवकहो जिला मराउक हो निवासी बौद्ध भिक्षु नरेंद्र (57) पुत्र यू हानला अक्सर साधना के लिए श्रावस्ती के निकट घुघुलपुर गांव में स्थित महाजिया सुक्खा मंदिर आते रहते थे। बीते दिनों वह मंदिर आए थे। मृतक बौद्ध भिक्षु के साथी यूचरिया ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8.30 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों वह अपना इलाज कराने के लिए कोलकाता के अपोलो हाॅस्पिटल में आए थे। तबीयत में सुधार होने के बाद वह 24 नवंबर की शाम सारनाथ से श्रावस्ती चले आए थे।
कोतवाली देहात थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।