Balrampur News: सीएम योगी जी के आगमन को लेकर देवीपाटन मंदिर में अफसरों ने डाला डेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बुधवार की शाम को तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी जी देवीपाटन मंदिर पर गोरक्ष मंडपम में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि पर चल रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।




यह भी पढ़ें : UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखे पूरी डेटशीट 




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए आज मंगलवार की शाम को डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने तुलसीपुर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया है साथ ही मंदिर प्रशासन से सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा की।


संत सम्मेलन और भंडारे का भी होगा आयोजन 


श्री राम कथा के समापन के दिन, 22 नवंबर को संत सम्मेलन और वृहद भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रमुख मठों और मंदिरों के संत महंतों की भागीदारी होगी। इस सम्मेलन और भंडारे में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के जुटने की संभावना है।


प्रति वर्ष मनाया जाता है पुण्यतिथि कार्यक्रम


देवीपाटन मंदिर में हर साल ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित होता है, और इस साल यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह महंत की 24वीं पुण्यतिथि है। पिछले 5-6 वर्षों से सीएम योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। संतों का आगमन पहले ही दिन से लगातार जारी है और बड़ी संख्या में संत महंत देवीपाटन पहुंच चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.