Balrampur News: प्रकाशपर्व पर देवीपाटन दीपोत्सव में 11000 और विश्वेश्वर शिवमंदिर में जलाएं गए 6100 दीपक

प्रकाशपर्व पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में 11 हजार दीपक जलाकर देवीपाटन मंदिर परिसर में भव्य रूप से दीपोत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही साथ जिले के सादुल्लाहनगर में जमुनेपुर स्थित विश्वेश्वर नाथ शिव मंदिर में भी 6100 दीपक जलाए गए। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई का वितरण किया गया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: नेशनल हाईवे 730 पर रोडवेज बस और कार में हुई भीषण टक्कर




देवीपाटन मंदिर पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने मां पाटेश्वरी के दरबार में विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद दीपक जलाया। देवीपाटन स्थित सूर्यकुंड, समय माता मंदिर, शिव मंदिर, गुरु गोरखनाथ जी के मंदिर, बटुक भैरव, काल भैरव सहित सभी स्थानों पर दीप जलाया गया। मंदिर पहुंचे सैकड़ों बच्चों को मिठाइयां और आतिशबाजी पीठाधीश्वर ने उपहार स्वरूप दिया।


बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर के अचलपुर चौधरी के जमुनेपुर स्थित विश्वेश्वर नाथ शिव मंदिर में भी 6100 दीप जलाकर दीपोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने मंदिर के प्रांगण को दीपो से भव्य रूप से सजाया। दीपोत्सव की खुशियों से मंदिर का वातावरण अत्यंत सुरम्य नजर आ रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.