Balrampur News: अज्ञात वाहन और ई रिक्शा की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गुरुवार शाम करीब 4 बजे अहलादडीह-कौवापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा में सवार एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: किसान सम्मान निधि के लिए 31 दिसंबर तक बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री 




मृतक की हुई पहचान


जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान महराजगंज तराई के उदईबदलपुर निवासी अली बहादुर के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी जहीरुन्निशा के साथ रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे और ई-रिक्शा पर सवार थे। जब वे केवलपुर बड़वा गांव के निकट पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अली बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी जहीरुन्निशा और शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए सीएचसी तुलसीपुर भेजा गया। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


तुलसीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन की पहचान के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में गहरा शोक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.