बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के खैरहनिया मोड़ के पास बौद्ध परिपथ पर कार और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत दो घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Viral News: छत और जेसीबी से शादी के बाद लाखों रुपये हवा में उड़ाए
महराजगंज तराई के ग्राम बालापुर लौकहवा निवासी 26 वर्षीय राजकुमार और देशराज शनिवार शाम सात बजे डीजल लेने के लिए बाइक से तुलसीपुर के रमवापुर स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। खैरहनिया मोड़ के पास तुलसीपुर की तरफ से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई।
सड़क हादसे में बाइक चला रहे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देशराज और कार चालक महमूद गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में चार लड़कियां सवार थीं। मामूली चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चारों अपने घर चली गईं। सूचना पर तुलसीपुर पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी तुलसीपुर पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने बताया कि हालत गंभीर होने के चलते देशराज और महमूद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।