Balrampur News: बलरामपुर जिले में इसी माह के अंत तक शुरू होगा चार नए अस्पतालों का संचालन

बलरामपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इसी महीने चार नए अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराने में जुटा है। इन चारों अस्पतालों का संचालन शुरू होने से करीब डेढ़ लाख लोगों को इलाज मिल सकेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: क्या ख़राब किया गया सीसीटीवी कैमरा, पुलिस को मिले अहम सुराग




इन स्थानों पर हुआ है अस्पताल का निर्माण 


चार नए अस्पतालों का निर्माण बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार, महदेइया बाजार, बनकटवा कला और मनकौरा भगवानपुर में कराया गया है।


रेहरा बाजार में प्रधानमंत्री जन कल्याण कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2014 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ था। अब वर्ष 2024 में अस्पताल का भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। ब्लॉक क्षेत्र के 42 ग्राम सभाओं की दो लाख 45 हजार आबादी को इलाज के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। अभी तक अस्पताल न होने से स्थानीय मरीजों को इलाज के लिए तहसील व जिला अस्पताल जाना पड़ता है।


इसी तरह महदेइया बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। वहीं बनकटवा कला व मनकौरा भगवानपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है। माना जा रहा है कि नवंबर माह के अंत तक चारों अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाएगा।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि चारों अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर हो चुके हैं। सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जा रही है। जल्द ही चारों अस्पतालों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.