Balrampur News: बलरामपुर से होकर जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया गया संचालन

छठ पूजा के बाद भी यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले से संचालित दौराई-बढ़नी-दौराई साप्ताहिक विशेष ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार किया गया है। इस ट्रेन को दौराई से 23 नवंबर से 21 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार और बढ़नी से 24 नवंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को पांच-पांच अतिरिक्त फेरों के लिए चलाने की तैयारी की गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू



मुख्य जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह का कहना है कि 09657 दौराई-बढ़नी साप्ताहिक विशेष ट्रेन दौराई से 23 नवंबर से 21 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी। जो दौराई से दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी। अजमेर, किशनगढ़, गांधीनगर जयपुर, भरतपुर, मथुरा से दूसरे दिन हाथरस, फर्रूखाबाद, कानपुर, बादशाहनगर, गोमतीनगर से, बाराबंकी, गोंडा से बलरामपुर 11:29 बजे पहुंचेगी। तुलसीपुर से 11:56 बजे छूटकर बढ़नी दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 09658 बढ़नी-दौराई साप्ताहिक विशेष ट्रेन 24 नवंबर से 22 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को बढ़नी से शाम 7:15 बजे प्रस्थान करेगी, जो तुलसीपुर 7:59 बजे और बलरामपुर से शाम 8:52 बजे पहुंचेगी। गोंडा, बाराबंकी, दूसरे दिन गोमतीनगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कायमगंज, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर से शाम 6:55 बजे छूटकर दौराई शाम 7:20 बजे पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में 18-18 कोच लगाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.