UP News: पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, इस दिन आएंगे प्रयागराज

महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में है। महाकुंभ के शुभारंभ के लिए 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थराज प्रयागराज आएंगे। प्रदेश शासन को पीएमओ से पत्र भी आ गया है। शासन ने जिला प्रशासन व मेला प्रशासन को इस स्वीकृति से अवगत करा दिया गया है।




यह भी पढ़ें : UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट की तारीख तय



लगभग 4 घंटे रहेंगे पीएम मोदी 


प्रधानमंत्री वायुसेना के प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट दिन में 11 बजे पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से परेड पहुंचेंगे। फिर संगम जाकर गंगा पूजन और आरती के बाद वह अक्षयवट व समुद्रकूप कारिडोर और फिर बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। इसके बाद परेड मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। 


विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 


सभा के पहले प्रधानमंत्री लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें पुल से लेकर हाईवे व रेलवे के भी प्रोजेक्ट हैं। रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास व वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण, गंगा पर रेलवे ब्रिज और तीनों कारिडोर का भी लोकार्पण करेंगे। महाकुंभ से जुड़े प्रोजेक्ट, सड़क परियोजनाओं, आरओबी फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के विस्तार के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में वह महाकुंभ का शुभारंभ भी करेंगे। वैसे महाकुंभ 13 जनवरी  2025 से शुरू होगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण प्रशासन और  जिला प्रशासन के साथ ही रेलवे, एयरपोर्ट, एनएचएआइ, सेतु निगम समेत विभिन्न विभाग तैयारी में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.