उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रील बनाने की सनक जिंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसी ही एक दुखद घटना में सोमवार को घाट पर एक महिला रील बनाने में इतना व्यस्त हो गई कि अपनी बहन की चार साल की मासूम बेटी को गंगा में डूबते हुए नहीं देख पाई और उसकी मौत हो गई। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बच्ची डूबती हुई दिख रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कोहरे की वजह से ट्राला और रोडवेज बस में टक्कर, एक महिला यात्री की मौत, पांच घायल
वाराणसी निवासी संदीप पांडेय की पत्नी अंकिता पांडेय अपनी इकलौती बेटी चार साल की तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए बौरवा गांव में अपने मायके कपिल मिश्रा के घर आई थीं। अंकिता सुबह बेटी तान्या, बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मीना के साथ नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचीं। तान्या मौसी के बड़े बच्चों के साथ स्नान कर रही थी। मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर रील बना रही थीं। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण तान्या डूबने लगी। उसका पैर व सिर एक बार बाहर दिखाई भी दिया लेकिन इसके बाद वह पानी में नीचे चली गई। तान्या के डूबने का वीडियो रील में रिकार्ड भी हुआ, लेकिन स्मृति को नहीं दिखा। बच्ची के डूबने का पता चलने पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन शुरू की। करीब एक घंटे बाद तान्या का शव गंगा घाट से 50 मीटर दूर मिला।