बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नथुनिया मोड़ के पास बिजली ठेकेदार के गोदाम से बृहस्पतिवार रात सात लाख रुपये कीमत का तार चुराकर भाग रहे बदमाशों की पिकअप लालाजोत गांव के मोड़ के पास गड्ढे में पलट गई। चोरी की सूचना पर बदमाशों की धरपकड़ करने निकली पुलिस टीम को रात में ही पिकअप गड्ढे में पड़ी मिल गई। मगर बदमाश भाग चुके थे। शुक्रवार सुबह क्रेन से पिकअप को गड्ढे से निकाला गया तो उसके नीचे दबे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पिकअप गोंडा की बताई जा रही है। पुलिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए बजट की मांग
हरैया थाना के सोनारपुरवा निवासी उदय प्रताप शुक्ल पावर कॉर्पोरेशन के ठेकेदार हैं। तुलसीपुर थाना क्षेत्र में बलरामपुर मार्ग स्थित नथुनिया मोड़ के पास उनका गोदाम है। गोदाम में कर्मचारी बड़कऊ और गौतम रहते हैं। बृहस्पतिवार रात कुछ बदमाश पिकअप से गोदाम पहुंचे और करीब सात लाख रुपये कीमत का बिजली का तार चुराकर भाग गए। कुछ देर बाद उदय प्रताप को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस ने आसपास के इलाके में घेराबंदी करके वाहन चेकिंग शुरू कर दी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की तो लालाजोत मोड़ के पास गड्ढे में तार से लदी पिकअप पलटी मिली। मौके पर कोई नहीं था। माल की सुरक्षा के लिए वहां दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था और बदमाशों का पता लगाया जा रहा था।