बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के शिवपुरा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी की घटना में शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास चोरी के रुपए और दो बोतल शराब बरामद की गई है। एसपी ने घटना का राजफाश करने वाले पुलिस टीम को दस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर में श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ, 22 नवंबर को आएंगे सीएम योगी
शनिवार रात को शिवपुरा बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शटर काटकर 53 हजार रुपए व दो बोतल शराब एवं कैमरे का डीबीआर चोरी हुआ था। रंजन कुमार की ओर से चोरी की घटना का केस अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।
दुकान के सामने ठेला लगाने वाले ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस टीम उसी दिन मामले की जांच में जुट गई। विवेचना में पाया गया कि इस घटना को शिवपुरा बाजार निवासी विनोद उर्फ पप्पू कसौंधन (30) पुत्र जेपी उर्फ जग प्रसाद ने अंजाम दिया था। वह शराब दुकान के सामने ठेला लगाता था। आस पास के कैमरों का फुटेज निकाला गया तो उसमें विनोद उर्फ पप्पू की संलिप्तता स्पष्ट दिखी। विनोद ने चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उसका डीबीआर निकाल लिया था, लेकिन आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज आ गई। पुलिस ने उसके पास से 53200 रुपए, सीसीटीवी का डीबीआर व दो बोतल अंग्रेजी शराब तथा आला नकब बरामद कर लिया।