Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव की तैयारियां शुरू, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों से सजेगी महफ़िल

श्रावस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को श्रावस्ती महोत्सव मनाने को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान दिसंबर माह के पहले सप्ताह में जिला पंचायत के पास मैदान में श्रावस्ती महोत्सव के आयोजन पर चर्चा हुई।




यह भी पढ़ें : UP News: सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान




दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले श्रावस्ती महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्रावस्ती डीएम ने कहा कि श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में होने वाले श्रावस्ती महोत्सव में बॉलीवुड व भोजपुरी के प्रख्यात कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के भी कार्यक्रम होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। महोत्सव में संस्कृति विभाग व सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही भारत-नेपाल मैत्री से संबंधित कलाकार भी कार्यक्रम पेश करेंगे। महोत्सव को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समिति का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ अनुभव सिंह, एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.