बलरामपुर जिले में हो रहे रिंग रोड का निर्माण बजट के अभाव में अटक गया है। टू लेन बाइपास परियोजना पर 730.37 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। कार्यदायी संस्था को अभी तक सिर्फ 12.53 करोड़ रुपये मिले हैं। पूरा पैसा खर्च हो चुका है, और अभी तक सिर्फ़ छह प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है, जबकि इस परियोजना को फरवरी 2026 तक पूरा करना है।
यह भी पढ़ें : Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव की डेट फाइनल, बदला गया आयोजन स्थल
बलरामपुर नगर में वाहनों के दबाव को कम करने के लिए बलरामपुर जिले में रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बाहर से आने वाले बड़े वाहनों को शहर से होकर गुजरना पड़ता है। नगर की एक लाख आबादी को जाम से निजात दिलाने के लिए दिसंबर 2022 में दुल्हिनपुर से बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक 21 किलोमीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रिंग रोड का निर्माण कराने की कार्ययोजना मंजूर की गई। सड़क के चौड़ीकरण में 315.69 करोड़ व टू लेन बाइपास के निर्माण में 214.68 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना तैयार की गई। रिंग रोड के निर्माण में 171 करोड़ रुपये व एक फ्लाईओवर के निर्माण में 275 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मिट्टी पटाई में 70 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। निर्माण का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग लखनऊ को सौंपा गया है। कार्यदायी संस्था को अब तक 12.53 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 20 नवंबर तक कार्यदायी संस्था ने पूरा पैसा खर्च करके छह प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। अब आगे के काम के लिए बजट मिलने का इंतजार है।
शासन को भेजा गया प्रस्ताव
रिंग रोड निर्माण की प्रगति रिपोर्ट और कार्यदायी संस्था को शेष बजट दिलाने के लिए जिला स्तरीय समिति के जरिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। शीघ्र बजट मिलने की उम्मीद है, जिससे काम समय पर पूरा कराया जा सके - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर