बलरामपुर शहर में सीवर पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी गई है। सड़कों की स्थिति में सुधार होने से नगरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ जी का दो दिवसीय बलरामपुर दौरा आज
जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नगर पालिका बलरामपुर में 57.58 करोड़ रुपये में हर घर नल से जल योजना के तहत पानी की टंकियों, ट्यूबवेल व पाइपलाइन बिछाने का काम कराया जा रहा है। नगर के 16 हजार घरों में 95.98 किलोमीटर लंबाई में पाइपलाइन बिछाई जानी थी, जिसमें 60 किमी लंबाई में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। जलकल परिसर गदुरहवा में 1200 व भगवतीगंज में 700 किलोलीटर क्षमता की टंकियों का निर्माण पूरा कराया जा चुका है। मोहल्ला पूरबटोला में पंप हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। पाइपलाइन बिछाने के बाद नगर में खोदी गई सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है, जिससे नगरवासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।