Balrampur News: संस्कार भारती एवं संस्कृति विभाग करेगा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता और संस्कृति उत्सव का आयोजन

बलरामपुर जिले में संस्कार भारती उत्तर प्रदेश एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिभा खोज एवं संस्कृति उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड पचपेड़वा के इमलिया कोड़र के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में होगा। 




यह भी पढ़ें : UP News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस महीने में होगा बोर्ड एग्जाम




प्रतिभा खोज एवं प्रदर्शनी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक जनजातीय नृत्य एवं गायन का होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम अपरान्ह दो से शाम चार बजे तक कलाकार शेफाली पांडेय एवं शिवानी तिवारी के निर्देशन में होगा। इस बात की जानकारी संस्कार भारती जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्कार भारती एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम आयोजन में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिवेदी, सीमा जागरण मंच के संगठन मंत्री अमरनाथ, संस्कार भारती कार्यक्रम संयोजक दिनेश प्रताप सिंह एवं महामंत्री राकेश प्रताप सिंह सहयोग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.