Balrampur News: बलरामपुर डिपो के रोडवेज के बेड़े से कम होंगी सात बसें, जाने क्या हैं वजह

बलरामपुर डिपो में रोडवेज के बेड़े से सात बसें कम हो जाएंगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इन बसों ने अपनी 15 साल की आयु पूरी कर ली है। परिवहन विभाग इनकी नीलामी कराने की तैयारी की जा रही है। परिवहन निगम से नई बसों को मंगाने के लिए डिमांड भेजी गई है। परिवहन निगम से आने वाली नई बसों को बेड़े में शामिल करके यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा दी जाएगी। नीलामी की जाने वाली बसों को डिपो परिसर में खड़ी करवा दी गईं हैं। नीलामी के लिए प्रस्ताव को मुख्यालय भेज दिया गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में बड़ी घटना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, घटना के राजफाश के लिए लगाई गई पांच टीम



बलरामपुर डिपो के बेड़े में इस समय परिवहन निगम की 70 और अनुबंधित 11 बसों सहित कुल 81 बसों का संचालन किया जा रहा है। निगम की 70 बसों में से सात बसें 15 साल की आयु अथवा 12 लाख किमी की दूरी का सफर तय कर चुकी हैं। इन सभी बसों की नीलामी कराने के लिए डिपो के अधिकारियों ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। डिपो इंचार्ज तरन्नुम बानो ने बताया कि निर्धारित आयु पूरी करने वालीं सात बसों की नीलामी क्षेत्रीय कार्यशाला बहराइच में होगी। डिपो की तरफ से इन सभी बसों का परमिट भी एआरटीओ दफ्तर में सरेंडर करवा दिया गया है।


इन रूट के बसों की होगी नीलामी


रोडवेज डिपो में नीलामी के लिए परिवहन निगम की सात बसें लोकल रूटों पर चल रही थीं। आयु पूरी करने से पहले यह बसें गोंडा, बहराइच, फैजाबाद और बढ़नी रूट पर चलाई जा रहीं थीं। एआरएम गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि नीलामी होने वाली बसों के बदले में बलरामपुर डिपो को कुंभ मेला शुरू होने से पहले नई बसें मिलने की उम्मीद है। परिवहन निदेशालय को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.