उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को संवारने की कवायद तेज कर दी गई है। श्री देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन की घोषणा के साथ मंदिर को सजाने का कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कोहरे की वजह से ट्राला और रोडवेज बस में टक्कर, एक महिला यात्री की मौत, पांच घायल
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए 50 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंदिर के आसपास के करीब 119 किसानों से जमीन खरीदने की सहमति ले ली है। उत्तर प्रदेश शासन से किसानों से जमीन खरीदने की मंजूरी भी मिल गई है।
देवीपाटन मंदिर के पश्चिम में स्थित सिरिया नाला बहता है। इसी से सटा बलरामपुर राज परिवार का करमान बाग है। बाग तुलसीपुर-हरैया मार्ग के दोनों तरफ नाला के किनारे करीब 200 बीघा क्षेत्रफल में है। साथ ही वन विभाग का कार्यालय और किसानों की जमीन है। बनारस की तरह शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में कारिडोर बनाने की योजना चल रही है।
जल्द ही शुरू होगी भूमि खरीद की प्रक्रिया
तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की भव्यता बढ़ाने के लिए किसानों से जमीन ली जाएगी। किसानों से सहमति लेने के बाद रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जल्द ही जमीनों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।