श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड सिर्फ 15 मिनट में ही टूट गया। अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में नीलामी में सबसे ज्यादा दाम में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: जिला महिला अस्पताल में बढ़ाई जाएगी सुविधाएं, 50 बेड का होगा अस्पताल
पंजाब ने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। दिल्ली और कोलकाता के बीच श्रेयस अय्यर को लेने के लिए लड़ाई होती रही। इन दोनों के बीच पंजाब किंग्स भी बोली में कूदी। इसके बाद पंजाब और दिल्ली के बीच श्रेयस को लेने के लिए होड़ मची रही और केकेआर पीछे हट गया। श्रेयस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन ऋषभ पंत पर लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्हें पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।